कार्यक्रम.
देवांगन समाज छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2021-22
Sat, 25 Dec
|माँ परमेश्वरी भवन, रायपुरा, रायपुर (छग)
║पूर्णतः निःशुल्क ║ ║आयोजक - रायपुर जिला देवांगन समाज, 8 प्रकोष्ठ, 13 राज एवं 8 मण्डल ║ ║ 10वाँ परिचय सम्मेलन ║ ║ 2 दिवसीय║ ║ परिचय पत्रिका प्रकाशन ║


समय और स्थान
25 Dec 2021, 11:00 am – 26 Dec 2021, 10:00 pm
माँ परमेश्वरी भवन, रायपुरा, रायपुर (छग), 6HFW+PRM, Changurabhata, Raipur, Chhattisgarh 492013, India
इवेंट के बारे में
रायपुर जिला देवांगन समाज द्वारा इस वर्ष भी 25 व 26 दिसंबर 2021 को राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन देवांगन समाज को संगठित करने के अनेक कार्यक्रमों में से एक है। यह आयोजन पालकों को अपने बच्चों की योग्यता के अनुरूप वर-वधू का चयन करने में सहायक सिद्ध होगा। इसके अलावा इस सम्मेलन में वार्षिक परिचय पत्रिका का भी प्रकाशन किया जायेगा। अतः आप सभी स्वजातीय जनों से अनुरोध है कि अपने बच्चों के साथ परिवार सहित आयोजन स्थल पर आ कर इस आयोजन को सफल बनाने में रायपुर जिला देवांगन समाज को सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।
अतिथि:
25/12/2021 - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी और अशोक बजाज।
26/12/2021 - माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया, विधायक विकास उपाध्याय एवं महापौर एजाज़ ढेबर।
कलाकार:
25/12/2021 - दिलीप षड़ंगी
26/12/2021 - संतोष सारथी
कृपया इस आयोजन की सूचना हमारे समाज के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने की कृपा करें। किसी भी प्रकार की जानकारी एवं पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें - 7000635140, 7722803500, 9303075222.
या देवांगन समाज की आधिकारिक वेबसाइट www.dewangan.org पर जाएँ।
आप सभी से निवेदन है कि कृपया मास्क पहन कर आवें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
धन्यवाद!
जय माँ परमेश्वरी!
शेड्यूल
1 hourमाँ परमेश्वरी पूजा एवं जसगीत, संतोष सारथी गुरतुर कला मंच की प्रस्तुति
1 hourभोजन