top of page

कार्यक्रम.

माँ परमेश्वरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Fri, 05 Jul

|

रायपुर

माँ परमेश्वरी की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

पंजीकरण बंद है
अन्य इवेंट देखें
माँ परमेश्वरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
माँ परमेश्वरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

समय और स्थान

05 Jul 2024, 4:00 pm – 06 Jul 2024, 8:00 pm

रायपुर, माँ परमेश्वरी भवन, सत्यम विहार कॉलोनी, रायपुरा, रायपुर, छत्तीसगढ़ 492013, भारत

इवेंट के बारे में

रायपुर जिला देवांगन समाज (13 राज, 8 मंडल, 8 प्रकोष्ठ) पंजीयन क्रमांक - 30667   और आम जनों के सहयोग से रायपुर जिला देवांगन समाज के जिला मुख्यालय माँ परमेश्वरी भवन, रायपुरा में परमेश्वरी माँ के भव्य मंदिर का निर्माण हाल ही में सम्पन्न हुआ है। जिसमें माँ परमेश्वरी की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर और शुभ मुहूर्त में 6 जुलाई 2024, दिन शनिवार को किया गया है।  

यह पूरा कार्यक्रम दरअसल 2 दिवसीय है। प्रथम दिवस दिनांक 5 जुलाई, दिन शनिवार को शाम 4 बजे माता को लाने के लिए सत्यम विहार से कैलाशपुरी प्रस्थान किया जाएगा। शाम 5 बजे रायपुरा राम मंदिर में माता का स्वागत और शाम 6 बजे आतिशबाज़ी और गाजे-बाजे के साथ भवन में माता का आगमन होगा। रात्रि 7 बजे माता के अन्न अधिवास के साथ ही प्रथम दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएगा। 

 

द्वितीय दिवस 6 जुलाई, दिन शनिवार को सुबह 9 बजे माता की अन्न अधिवास से निकासी होगी व स्नान ध्यान होगा। 10 बजे नेत्र मिलन, 11 बजे शोभा यात्रा, 1 बजे प्राण प्रतिष्ठा, 3 बजे पूर्ण आहुति और उसके बाद महाप्रसादी भंडारा के साथ ही यह कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएगा। 

यह इवेंट साझा करें

bottom of page