top of page
देवांगन समाज के बारे में.
यह रायपुर ज़िला देवांगन समाज (पंजीयन क्र. - 30667) का आधिकारि वेब व मैट्रिमोनियल पोर्टल है। यह रायपुर ज़िला देवांगन समाज द्वारा संचालित है, जो कि सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अधीन 22 अगस्त 2014 को रजिस्ट्रीकृत की गयी सोसायटी है। इसका पंजीयन क्रमांक 30667 है। देवांगन समाज के उत्थान, समाज को एकीकृत करने, दुनिया भर के देवांगन समाज के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने, समाज का वैश्विक प्रभाव बढ़ाने, महत्वपूर्ण सूचनाएँ पहुँचाने और युवक-युवतियों को मैट्रिमोनियल पोर्टल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह हमारे द्वारा किया एक छोटा सा प्रयास है।
bottom of page