देवांगन समाज का प्रदेश स्तरीय माँ परमेश्वरी महोत्सव एवं परिचय सम्मेलन 24 व 25 फरवरी को, साथ ही प्रदेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी
- Dewangan Samaj
- 15 फ़र॰ 2024
- 1 मिनट पठन
रायपुर जिला देवांगन समाज (8 प्रकोष्ठ, 13 राज एवं 8 मण्डल) द्वारा सत्र 2023-24 का प्रदेश स्तरीय माँ परमेश्वरी महोत्सव एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 24 व 25 फ़रवरी 2024, दिन- शनिवार व रविवार को माँ परमेश्वरी भवन, रायपुरा में आयोजित किया जायेगा।


24 फरवरी दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से परिचय सम्मेलन प्रारम्भ होगा। 25 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से ही कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन हाल ही में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न होगा। दोनों ही दिन कार्यक्रम स्थल पर भोजन की व्यवस्था रहेगी।
परिचय सम्मेलन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने पर इस लिंक पर https://www.dewangan.org/devpatrika सूचित किया जायेगा। सम्मेलन से सम्बंधित किसी भी तरह की पूछताछ के लिए 7722803500 या 9303075222 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comentarios